Ads Area

IPL 2022, RR vs CSK Highlights: Ashwin के ऑलराउंड प्रदर्शन से Rajasthan ने Chennai को 5 विकेट से हराकर टॉप 2 में अपनी जगह सुनिश्चित की

आईपीएल सीजन 15 का 68वा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकेट से मात दी। इस जीत से राजस्थान रॉयल्स ने पॉइंट्स टेबल में टॉप टू में अपनी जगह सुनिश्चित की। वहीं चेन्नई को आईपीएल इतिहास में पहली बार 14 मैचों में से 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अब क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

मोईन अली के अलावा अन्य बल्लेबाज़ रहे फ्लॉप
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। चेन्नई ने हालांकि पावर प्ले में 72 रन बना दिए थे लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण उसका रन रेट कम होता गया, इसके कारण मोईन अली भी अपना स्वाभाविक गेम नहीं खेल पाए।उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्ध शतक जड़ा, लेकिन इसके बाद वह अपनी पारी को तेजी से आगे नहीं बढ़ा पाए। मोईन अली ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 26 रनों के साथ दूसरे सर्वोच्च स्कोर रहे। राजस्थान की तरफ से ओबेद मैककॉय और यजुवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट चटकाए।

यशस्वी जायसवाल के बाद अश्विन का फिनिशिंग टच
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अच्छी पारी खेली और 44 गेंदों में 59 रन बनाए हालांकि उनके साथी ओपनर जॉस बटलर इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। कप्तान संजू सैमसन भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रविचंद्रन अश्विन ने आतिशी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 40 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। अश्विन की बदौलत ही राजस्थान यह मैच जीत पाई। गेंदबाजी में चेन्नई की तरफ से प्रशांत सोलंकी को दो विकेट मिले, इसके अलावा मिचेल संटनर को एक विकेट मिला।

 सीएसके 150-6 (20 ओवर) 
बल्लेबाजी:मोईन 93(57),धोनी(c)(wk) 26(28) 
बॉलिंग:ओबेद मैककॉय 2/20, चहल 2/26 

आरआर 151-5 (19.4 ओवर) 
बल्लेबाजी: यशस्वी जायसवाल 59(44), रविचंद्रन अश्विन 40(23) .
बॉलिंग: प्रशांत सोलंकी 2/20, मिशेल सेंटनर 1/15

राजस्थान रॉयल्स 5 विकेट से जीता
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad