IND tour of SL 2021:श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने घोषित की टीम,शिखर धवन बने कप्तान
7:24:00 am
0
बीसीसीआई ने गुरुवार को श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा की। पांच नेट गेंदबाजों के साथ टीम में खिलाड़ी। चयन समिति ने 5 नेट गेंदबाजों के साथ 20 सदस्यीय टीम चुनी है। शिखर धवन युवा टीम की अगुवाई करेंगे जबकि भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान होंगे।
इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और सिर्फ सात खिलाड़ी ऐसे है जिनके पास अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है जिसमें शिखर धवन,भुवनेश्वर कुमार, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और यजुवेंद्र चहल शामिल हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है। देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड ने इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका उन्हें इनाम मिला है।वहीं दीपक चाहर, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी।
वहीं बीसीसीआई ने नेट गेंदबाजों की भी लिस्ट घोषित की है जिसमें ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
Write a Comment