एक नई चैंपियनशिप,एक नई चुनौती,2 साल तक चलने वाला यह टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां से विश्व क्रिकेट को एक नया टेस्ट चैंपियन मिलेगा।जी हां,आज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है जहां भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।14 सालों के इतिहास में यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम किसी आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में पूर्व कप्तान महेन्द सिंह धोनी के बिना खेलने उतरेगी।5 दिनों तक चलने वाले इस मैच से यह पता चल जाएगा कि टेस्ट का असली चैंपियन कौन है।
न्यूजीलैंड का पलडा भारी - अगर दोनों टीमों की बात करें तो न्यूजीलैंड के पास जिस तरह के खिलाड़ी हैं इससे वह भारतीय टीम से दो कदम आगे नजर आती है।इसका मुख्य कारण उसकी मौजूदा फॉर्म है,जहां भारतीय टीम पिछले 15 सालों से इंग्लैंड को इंग्लैंड में नहीं हरा पाई है, वहीं न्यूजीलैंड ने मौजूदा सीरीज में पहला मैच ड्रॉ करवाकर और दूसरे मैच में केन विलियमसन के बिना करीब तीन दिन में इंग्लैंड को हरा दिया और सीरीज 2-0 से अपने नाम की।बात करें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी की तो टीम के पास उपकप्तान टॉम लाथम और अपने डेब्यू मैच में ही दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचने वाले डेवोन कॉन्वे के रूप में सलामी बल्लेबाज हैं।उसके बाद मध्यक्रम में कप्तान केन विलियमसन, अनुभवी रॉस टेलर, हेनरी निकोलस और विकेटकीपर बीजे वाटलिंग जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं हरफनमौला खिलाड़ियों में उनके पास कोलिन डी ग्रैंडहोम और काईल जेमिसन हैं। काईल जेमिसन इससे पहले भी भारत के खिलाफ अच्छा कर चुके हैं।गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के पास टीम साउथी,ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर जैसे गेंदबाज हैं जो भारतीय टीम के बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछ सकते हैं,हालांकि उनके पास स्पिन विभाग में सिर्फ एजाज पटेल हैं जिन्हें मिचेल सेंटनर के ऊपर तरजीह दी गई है।यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मेट हेनरी को मौका देती है कि नहीं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था ।![]() |
भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन |
भारतीय टीम भी दमदार - अभी जिस फॉर्म में भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं उससे वह न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।टीम के पास सलामी बल्लेबाजों के रूप में युवा सुभमन गिल और आक्रामक रोहित शर्मा शामिल हैं। दोनों इस चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगा चुके हैं। वहीं मध्यक्रम में अनुभवी चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, और युवा आक्रामक विकेटकीपर ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं जो विश्व के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने डटकर मुकाबला करने का माद्दा रखते हैं,खासकर से टेस्ट विषेशज्ञ चेतेश्वर पुजारा।
![]() |
इंट्रा- स्क्वॉड अभ्यास मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी |
जडेजा और अश्विन दोनों को मिल सकता
है मौका - अगर बात करें स्पिन गेंदबाजों की तो भारतीय टीम अश्विन और जडेजा दोनों के
साथ उतर सकती है।इसका मुख्य कारण है दोनों गेंदबाजी के साथ साथ निचलेक्रम में
बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, विशेषकर से रविन्द्र जडेजा जो अपनी फील्डिंग से भी अहम
योगदान दे सकते हैं।अश्विन अभी तक भारतीय टेस्ट टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं,
उन्होंने अभी तक इस प्रतियोगिता में 1o मैचों में 62 विकेट चटका चुके हैं वहीं
जडेजा भी अपना ऑलराउंड खेल दिखा चुके हैं।तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह,
मोहम्मद शमी और अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका मिलना तय है।
दोनों कप्तानों के
पास सुनहरा मौका - विराट कोहली और केन विलियमसन अभी तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं
जीत सके हैं ऐसे में उनके पास इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपनी टीम
को खिताब दिलाने का अच्छा मौका है। वैसे विराट कोहली और केन विलियमसन 2008 में हुए
अंडर-19 विश्वकप में भी एक दूसरे के विरुद्ध थे। उस टूर्नामेंट में मौजूदा टीम के
रविंद्र जडेजा, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट भी शामिल थे।
स्विंग से निपटने की
चुनौती- भारतीय टीम के बल्लेबाजों को स्विंग से कड़ी चुनौती मिलेगी। न्यूजीलैंड
स्विंग परिस्थितियों में खेलना जानती है लेकिन भारतीय टीम स्विंग के सामने बेअसर
साबित होती आयी है ऐसे में यह महत्वूर्ण चुनौती रहेगी।
न्यूजीलैंड की टीम: केन
विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉन्वे, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन,टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर,
नील वैगनर, बीजे वाटलिंग।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा,
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत
(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्चिन, रवींद्र जडेजा,
जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
ऐसी ही ओर
भी खबरों के लिए मेरा ब्लॉग फॉलो करें।
देवेश चम्याल
Write a Comment