Ads Area

Sl vs Ind 2nd ODI high:भारत ने कब्जाई सीरीज, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हराया

10 ओवर,जीत के लिए 72 रन और हाथ में सिर्फ 3 विकेट। इसको देखकर तो हर कोई कहेगा कि सामने वाली टीम की जीत पक्की है लेकिन दीपक चाहर आज कुछ अलग ही सोच के साथ मैदान में उतरे थे और साथ में थे उनके भुवनेश्वर कुमार। इस रोमांच भरे मैच में, जहां टीम के मुख्य बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो गए थे वहां इन दो तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम को जीत दिलाई। दीपक चाहर का मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन रहा उन्होंने बॉलिंग में 2 विकेट लिए और वही बैटिंग में अपने करियर का पहला अर्धशतक भी जमाया

भारतीय टीम मैच जीतने के बाद


लगातार दूसरे मैच में जीता टॉस- श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने दूसरे मैच में भी टॉस जीता और पिछले मैच की तरह इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उसके ओपनर बल्लेबाजों ने इस निर्णय को सही भी ठहराया और पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की हालांकि इसके बाद उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते गए। सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो दे 70 गेंदों में 50 रन जरूर बनाए लेकिन वह भी इसके बाद चलते बने।उसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज असलांका ने 62 रन बनाए और अंतिम ओवरों में चमीरा करुणारत्ने के तेजतर्रार 44 रनों की बदौलत श्रीलंका ने274 रन बनाए।भारत की तरफ से चहल ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर ने भी 2 -2 विकेट चटकाए।


भारत की शुरुआत रही खराब-275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में ही पृथ्वी शॉ आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन और ईशान किशन भी चलते बने, हालांकि इसके बाद सूर्य कमार यादव और मनीष पांडे के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन मनीष पांडेय के रनआउट होने के बाद हार्दिक पांड्या भी जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कुणाल पांड्या के साथ मिलकर 47 रनों की साझेदारी की और अपना पहला अर्धशतक लगाया, हालांकि अर्धशतक लगाने के बाद वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और संदकन की गेंद में पगबाधा आउट हो गए और कृणाल पांड्या भी इसके थोड़ी देर बाद हसरंगा की गेंद को समझने में असफल रहे और क्लीन बोल्ड हो गए ।


                                                             
दीपक चाहर 
  
दीपक चाहर और भुवनेश्वर का कमाल- जल्दी ही 7 विकेट गिरने के बाद भार टीम दबाव में आ गई लेकिन दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार  नेे  सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर नाबाद 62 रन जोड़े ।दीपक चाहर ने गेंदबाज़ी के बाद बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाया और अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया। भारत को अंतिम 2 ओवरों में 14 रनों की आवश्यकता थी।  इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर ने एक-एक चौका जड़कर मैच  को अपनी गिरफ्त में कर लिया तथा अंतिम ओवर की पहली गेंद पर दीपक चाहर ने चौका जड़कर टीम को मैच जीता दिया । श्रीलंका की ओर से हसरांगा ने 3 जबकि करुणारत्ने ने 2 विकेट लिए।

ऐसे ही क्रिक्रेट की खबरों के लिए मेरे ब्लॉग को फॉलो करें।


                                                               देवेश चम्याल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad