Ads Area

Australia vs England, Women’s World Cup 2022 Final HighlightsAlyssa Healy की शानदार शतकीय पारी की बदौलत Australia ने रिकॉर्ड सातवीं बार जीता विश्व कप,फाइनल मुकाबले में England को 71 रनों से हराया


महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया महिलाओं ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को 71 रनों से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 357 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 285 रनों पर सिमट गई इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच अपने नाम कर वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार यह वर्ल्ड कप जीता है।

           



इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Alyssa Healy ने शानदार शतक बनाते हुए 138 गेंदों में 170 रन बनाए। उनके अलावा Rachael Haynes ने भी 68 रन का योगदान दिया तथा Beth Mooney ने भी 62 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से Anya Shrubsole ने 46 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।


इसके बाद अच्छी का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की महिलाओं ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए ।इस का आलम यह रहा कि वह 285 रनों पर सिमट गए। उसकी तरफ से हालांकि Natalie Sciver ने 148* रनों की शतकीय पारी जरूर खेली और वह अंत तक नाबाद भी रही लेकिन उनको दूसरी तरफ से सहयोग नहीं मिला इसके अलावा दूसरी सर्वोच्च स्कोरर Tammy Beaumont, रही जिन्होंने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Jess Jonassen और Alana King ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए।



ऑस्ट्रेलिया W 356-5 (50 Ovs)

बल्लेबाजी: Healy(wk) 170(138),R Haynes 68(93)

गेंदबाजी: A Shrubsole 3/46,Ecclestone 1/71

इंग्लैंड W285-10 (43.4 Ovs)

बल्लेबाजी: Natalie Sciver148(121),Tammy Beaumont 27(26)

गेंदबाजी: Alana King 3/64,Jess Jonassen 3/57

ऑस्ट्रेलिया महिला 71 रनों से विजयी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad