पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए टीम की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने अपने आईपीएल करियर का पहला पचासा बनाते हुए 32 गेंदों में शानदार 60 रन बनाए। उनके अलावा शिखर धवन ने भी 33 रनों का उपयोगी योगदान दिया। चेन्नई की तरफ से क्रिस जॉर्डन और प्रीटोरियस ने दो-दो विकेट झटके।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को देखकर कतई नहीं लग रहा था कि वे लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। ऋतुराज गायकवाड फिर से फ्लॉप रहे। वही रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू और मोईन अली भी पिच पर नहीं टिक सके। वही जडेजा भी खाता खोलने में असमर्थ रहे। हालांकि शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 57 रन जरूर बनाए लेकिन और सभी बल्लेबाज नाकाम रहे।दुबे के अलावा धोनी ने 23 रन बनाए। पंजाब की तरफ से राहुल चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके वहीं वैभव अरोड़ा और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2विकेट चटकाए।
पंजाब 180-8 (20 ओवर)
बल्लेबाजी:लिविंगस्टोन 60(32), धवन 33(24)
बॉलिंग: क्रिस जॉर्डन 2/23,प्रिटोरियस 2/30
चेन्नई 126-10 (18 ओवर)
बल्लेबाजी: शिवम दुबे 57(30), एमएस धोनी (wk) 23(28) बॉलिंग: राहुल चाहर 3/25,वैभव अरोड़ा 2/21

Write a Comment