Ads Area

IPL 2022, Points Table:आईपीएल के दूसरे सप्ताह बाद कैसी है टीमों की स्थिति

 आईपीएल सीजन 15 के 11वें मुकाबले के साथ आईपीएल का दूसरा सप्ताह भी खत्म हो गया। 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हराया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर पहुंच गई है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स तीन मैचों में तीन हार के साथ नौवें स्थान पर है।

               


इस सप्ताह की शुरुआत लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा जहां लखनऊ दो मैचों में एक जीत के साथ छठे स्थान पर है वहीं हैदराबाद अंतिम स्थान पर है।

तो चलिए नजर डालते हैं दूसरे सप्ताह के खत्म होने तक points table में कौन सी टीम कहां पर है:-

Indian Premier League 2022 - 

अंक तालिका
टीमPWLPtsNrr
राजस्थान रॉयल्स2204+2.100
कोलकाता नाइट राइडर्स3214+0.84
गुजरात टाइटंस 2204+0.495
पंजाब किंग्स3214+0.238
दिल्ली कैपिटल्स2112+0.065
लखनऊ सुपर जाइंट्स2112-0.011
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2112-0.048
मुंबई इंडियंस2020-1.029
चेन्नई सुपर किंग्स3030-1.251
सनराइजर्स हैदराबाद 1010-3.050
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad