आईपीएल सीजन 15 की दसवें मैच में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात टाइटल से दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया है इस जीत के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली चौथे नंबर पर खिसक गई है। गुजरात से मिले 172 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई ।
इससे पहले गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। पिछले मैच में फ्लॉप होने वाले सुभमन गिल ने 46 गेंदों में धमाकेदार 84 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 31 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के सामने सहजता से नहीं खेल पाया। अंत में डेविड मिलर 15 गेंदों में 20 रनों के साथ नाबाद रहे। दिल्ली के लिए मिस्ताफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा खलील अहमद ने भी 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं। पृथ्वी शॉ 10(7) लगातार दुसरे मैच में फ्लॉप रहे। कप्तान ऋषभ पंत ने 43 रन बनाए लेकिन वो इसके बाद अपना विकेट गंवा बैठे।उनके अलावा ललित यादव और रोव मेन पॉवेल ने क्रमशः 25 और 20 रन बनाए।गुजरात की ओर से लॉकी फर्गुसन ने 4 विकेट लिए वहीं मोहम्मद शमी को भी 2 विकेट मिले।
READ: @ShubmanGill's formidable 84 guided @gujarat_titans to a powerful total of 171/6 which they successfully defended against the #DelhiCapitals, courtesy Lockie Ferguson's 4⃣-wicket haul. 👏 👏 - By @mihirlee_58
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2022
Here's the #GTvDC match report 👇
गुजरात171-6 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: शुभमन गिल 84(46),हार्दिक पांड्या (सी) 31 (27)
बॉलिंग;मुस्तफिजुर 3/23,खलील अहमद 2/34
दिल्ली 157-9 (20 ओवर)
बल्लेबाजी: ऋषभ पंत(c)(wk) 43(29), ललित यादव 25(22)
बॉलिंग:लॉकी फर्ग्यूसन 4/28, मोहम्मद शमी 2/30
गुजरात टाइटंस 14 रन से जीता
A look at the Points Table after Match 1️⃣0️⃣ of the #TATAIPL 2022.#GTvDC pic.twitter.com/sJDtqQtymh

Write a Comment