Ads Area

IPL 2022,MI vs RR Highlights:Jos Buttler की शतकीय पारी के दम पर Rajsthan ने दर्ज की अपनी लगातार दूसरी जीत, Mumbai को 23 रनों से दी मात

 

 आईपीएल सीजन 15 के नौवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हुए जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराया। राजस्थान से मिले 194 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 8 विकेट पर 170 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई इंडियंस 9 वें स्थान पर है।

               


इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। हालांकि एक समय पर राजस्थान 200 रनों से ऊपर का आंकड़ा पार करती हुई नजर आ रही थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में जॉस बटलर और सिमरन हेटमायर के विकेट लेकर राजस्थान को 200 रनों से पहले रोकने में मदद की। राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक जमाया उन्होंने 68 गेंदों में यार चौकों और पांच छक्कों के साथ 100 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 30 रन बनाए वहीं सिमरन हेटमायर ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सिर्फ 14 गेंदों में 35 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा टाइमल मिल्स ने भी 3 विकेट झटके।

              


इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही उसके कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 10 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह भी पवेलियन लौट गए। 40 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद ईशान किशन और तिलक वर्मा के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई। ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और शानदार 55(43) रन बनाए। वहीं तिलक वर्मा ने भी अपने हुनर हुनर का शानदार परिचय देते हुए एक 33 गेंदों में 61 रन बनाए। इस दौरान इन दोनों की अच्छी पनपती हुई साझेदारी को ट्रेंट बोल्ट ने ईशान किशन को आउट कर तोड़ा। जल्द ही तिलक वर्मा भी आउट हो गए। तिलक वर्मा के आउट होने के बाद मुंबई ने 136 रनों पर ही अपनी लगातार दो विकेट गंवा दिए। टिम डेविड (1) और डेनियल सैम्स (0) कुछ खास नहीं कर पाए। टीम को आखिरी दो ओवरों में 39 रनों की जरूरत थी लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने 19वें ओवर में सिर्फ 10 रन ही दिए। इसके बाद आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 29 रन बनाने थे लेकिन पोलार्ड इस ओवर में सिर्फ 5 रन ही बना पाए।इस तरह मुंबई को 23 रनों की हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की तरफ से चहल और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट झटके।


राजस्थान 193-8 (20 ओवर)

 बल्लेबाजी: जोस बटलर 100(68), हेटमायर 35(14) बॉलिंग: बुमराह 3/17 टाइमल मिल्स 3/35

 मुंबई 170-8 (20 ओवर)

 बल्लेबाजी: तिलक वर्मा 61(33), ईशान किशन (wk) 54(43)

 बॉलिंग: युजवेंद्र चहल 2/26, नवदीप सैनी 2/36

 राजस्थान रॉयल्स 23 रन से जीताhttps://www.instagram.com/p/Cb3J8qyN9SJ/?utm_medium=copy_link  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad