Ads Area

IND vs AUS 3rd T20I Highlights: भारत की जीत में चमके कोहली और सूर्यकुमार यादव, Australia को 6 विकेट से मात देकर भारत ने 2-1 से अपने नाम की सीरीज



Highlights:

  • तीन मैचों की सीरीज में  2-1 से सीरीज की अपने नाम
  • सूर्यकुमार यादव चुने गए मैन ऑफ द मैच तो अक्षर पटेल बने मैन ऑफ द सीरीज 
  • इसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलेगा भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने अंतिम मैच 6 विकेट से अपने नाम कर सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। पहले मैच में हार का सामना करने के बाद भारत ने कमाल की वापसी की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर की पांचवीं गेंद पर 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया।

कैमरून ग्रीन की विस्फोटक पारी के टिम डेविड का तूफानी पचासा

इस निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों कैमरून ग्रीन और एरोन फिंच ने 3.3 ओवर में ही 44 रन जोड़ दिए। हालांकि इस दौरान कप्तान एरोन फिंच खामोश से दिखे और अक्षर पटेल का शिकार बन गए। इसके बाद टीम ने कैमरून ग्रीन का विकेट खोने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट खोए। ग्रीन ने मात्र 21 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 117 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डेनियल सेम्स और टीम डेविड के बीच महत्वपूर्ण 65 रनों की साझेदारी हुई। इसी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 86 रनों के स्कोर तक पहुंची। टीम डेविड ने 27 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक जमाते हुए 54 रन बनाए। वही डैनियल सैम्स भी 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम की तरफ से अक्षर पटेल ने फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। इसके अलावा पटेल को भी एक विकेट मिला।

भारत की खराब शुरूआत के बाद, कोहली -सूर्य कुमार के बीच शानदार साझेदारी

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 5 रनों पर खेल राहुल का विकेट खोने के बाद 30 रनों पर रोहित शर्मा का विकेट भी खो दिया। केएल राहुल 1 रन बनाकर आउट हुए तो रोहित शर्मा एक अच्छी शुरुआत के बाद 14 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 30 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर जीत की नींव रखी। इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने फिर से आक्रामक पारी खेलते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए।  

आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने दिलाई जीत

भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर करने उतरे डैनियल सैम्स की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने छक्का जड़, गेंद और रनों का अंतर कम कर दिया। हालांकि इसकी अगली गेंद पर वह एरोन फिंच के हाथों लपके गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने पहली गेट पर सिंगल देकर हार्दिक पांड्या को स्ट्राइक दी और हार्दिक पांड्या ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्कों की बदौलत 25 रन बनाए और नाबाद रहे ऑस्ट्रेलिया की ओर से डैनियल सैम्स को दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

 ऑस्ट्रेलिया 186-7 (20 ओवर)

बल्लेबाजी: टिम डेविड 54(27), कैमरून ग्रीन 52(21) बॉलिंग: अक्षर 3/33 चहल 1/22 

भारत 187-4 (19.5 ओवर) 

बल्लेबाजी: सूर्यकुमार यादव 69(36), विराट कोहली 63(48) 
बॉलिंग: डेनियल सैम्स 2/33, जोश हेज़लवुड 1/40

परिणाम: भारत 6 विकेट से जीता


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Write a Comment

Top Post Ad

Below Post Ad