मुख्य बिंदु
- ट्रेविस हेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने वाले बने पहले बल्लेबाज
- पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम एक मजबूत स्थिति में
- रोहित शर्मा ने खेला अपना करियर का 50 वां टेस्ट
7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। इसका पहला दिन कल खेला गया और पहला दिन पूरी तरीके से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। जिस तरीके से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी की उस तरीके से लग रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन ही मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं। भारत के पास हालांकि मैच में वापसी करने का मौका था। लेकिन वे ऐसा करने में असफल रहे। स्टंप्स तक ट्रेविस हेड शतकीय पारी खेल 146 रनों पर नाबाद है, वही स्टीव स्मिथ भी अच्छी पारी खेलकर 95 रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया की रही खराब शुरुआत, हेड और स्मिथ की जोड़ी ने किया कमाल
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय कप्तान का यह निर्णय किसी की भी समझ नहीं आया। हालांकि भारतीय टीम ने मैच में जबरदस्त शुरुआत की और 2 रनों पर ही उस्मान ख्वाजा का मोहम्मद सिराज ने झटका दिया। पहला झटका जल्दी लगने के बाद डेविड वॉर्नर और मर्नुस लबूशने के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों अपनी टीम को 70 के पार ले गए। लेकिन इसके बाद दोनों आउट हो गए। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन पर थी। अब यहां से भारतीय टीम के पास मौका था कि, जल्दी से जल्दी ऑस्ट्रेलिया पारी को समाप्त करें। लेकिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने ऐसा कुछ भी नहीं होने दिया। जहां स्टीव स्मिथ पारंपरिक तरीके से ही अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे, वही ट्रेविस हेड आक्रामक पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे। ट्रेविस हेड ने हर एक भारतीय गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए। ट्रेविस हेड ने मात्र 109 रनों पर अपना शतक पूरा किया और इसके बाद भी उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया। दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ ने भी रवि सेठ का शानदार साथ दिया उन्होंने भी अपना पचासा पूरा किया। दोनो अभी तक 251 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। अब स्मिथ पास दूसरे दिन मौका रहेगा कि वह अपना शतक पूरा करें, वही ट्रेविस हेड भी चाहेंगे कि, इस पारी को भी आगे बढ़ाए। गेंदबाजी में भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।
क्या टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही था
जब भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, तो हर कोई उनसे हैरान था। इससे यही पता चलता है कि, भारतीय मैनेजमेंट कन्फ्यूजन में है और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने के बाद भी अपने बेहतरीन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाना भी भारतीय टीम के लिए एक भूल हो सकती है। सोशल मीडिया पर लोग इसी बात की चर्चा कर रहे हैं कि, आखिर क्यों रविचंद्र राष्ट्रपति को इस मैच में नहीं खिलाया। आपको बता दें कि, पिछले साल जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था, तब रविंद्र जडेजा और दोनों मुकाबले में उतरे थे। बहरहाल रोहित शर्मा और भारतीय मैनेजमेंट का यह फैसला सही था या गलत, यह तो आने वाले दिन बताएंगे।
Stumps on the opening day of #WTC23 Final!
— BCCI (@BCCI) June 7, 2023
Australia ended Day 1 at 327/3.
See you tomorrow for Day 2 action.
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw#TeamIndia pic.twitter.com/G0Lbyt17Bm
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: पहली पारी 327-3 (85 ओवर)
बैटिंग: ट्रेविस हेड 146(156), स्टीवन स्मिथ 95(227) गेंदबाजी: मोहम्मद सिराज 1/67, मोहम्मद शमी 1/77
Write a Comment