मुख्य बिंदु
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 469 रनों पर समेटा
- ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की शतकीय पारी
- भारत की पहली पारी में जडेजा ने बनाए 48 बहमूल्य रन
इन दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसका दूसरा दिन कल खेला गया और पहले दिन की भांति ही दूसरा दिन भी भारतीय टीम के नजरिए से निराशाजनक रहा। अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम अभी तक पांच विकेट गंवा बैठी है और अभी उसे फॉलोऑन टालने के लिए भी संघर्ष करना होगा। भारतीय टीम अगर फॉलोऑन नहीं टाल पाती है, तो हो सकता है कि भारत की टीम पारी के अंतर से भी हार जाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 469 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं और वह अभी 318 रन पीछे है।
हेड और स्मिथ के बाद एलेक्स केरी की शानदार पारी, टीम को ले गए मजबूत स्थिति में
आज सुबह 3 विकेट के नुकसान पर 327 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई पारी उम्मीद के मुताबिक रन नहीं जोड़ पाए। स्टीव स्मिथ ने हालांकि अपना जरूर शतक पूरा किया और दूसरी तरफ ट्रेविस हेड ने भी 146 रनों से पारी को आगे बढ़ाते हुए 163 रन तक ले गए। जब ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे, तो लग रहा था कि, ऑस्ट्रेलिया की टीम 500 रनों तक आसानी से पहुंच जाएगी। लेकिन जैसे ही ट्रेविस हेड का विकेट गिरा, वहां से मैच का रुख पलटता गया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद एक के बाद एक विकेट गवाएं। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट के नुकसान पर 407 रनों पर थी। लेकिन यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। दोनों ने महत्वपूर्ण रन जोड़े। एलेक्स कैरी इस दौरान दुर्भाग्यशाली रहे और अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट पैट कमिंस के रूप में गिरा। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ठाकुर और मोहम्मद सिराज को भी दो-दो विकेट मिले।
भारत की रही खराब शुरुआत, जडेजा दिखाए बल्ले से जौहर
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 469 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी खेलने उतरी। टीम की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक रही। पहला विकेट 30 रनों पर गिरने के बाद दूसरा विकेट भी 30 रनों पर ही गिर गया। इस दौरान रोहित शर्मा पगबाधा आउट हुए, तो आईपीएल में शानदार लय दिखाने वाले शुभमन गिल बोल्ड हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास नहीं कर सके और पुजारा भी सस्ते में निपट गए। रन मशीन विराट कोहली अपनी आईपीएल की फॉर्म को यहां जारी नहीं रख सके और स्टार्क की एक घातक बाउंसर पर वे पवेलियन लौटे। टीम इंडिया ने 71 रनों पर गंवा दिए थे। यहां से अजिंक्य रहाणे को रविंद्र जडेजा का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान रविंद्र जडेजा शानदार लय दिखाई दे रहे थे और लग रहा था कि, वह पचासा पूरा कर लेंगे। लेकिन नाथन लियोन की एक गेंद पर हुए स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। जडेजा के आउट होने के बाद अब केएस भरत अजिंक्य रहने का साथ दे रहे है। अजिंक्य रहाणे जहां 29 रनों पर नाबाद हैं, वहीं केएस भारत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
AUS पहली पारी 469-10 (121.3 ओवर)
बैटिंग: हेड 163(174), स्टीवन स्मिथ 121(268)
बॉलिंग: सिराज 4/108, ठाकुर 2/83
IND पहली पारी 151-5 (38 ओवर)
बल्लेबाजी: रवींद्र जडेजा 48(51), अजिंक्य रहाणे 29(71)
गेंदबाजी: नाथन लियोन 1/4, स्कॉट बोलैंड 1/29
Write a Comment