Ads Area

IPL 2022, CSK vs KKR:दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित लीग की शुरुआत आज से, डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से होगा सीजन 15 का आगाज

                   


हेडलाइंस:-

  •  नए कप्तानों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें, पिछ्ले सीजन की फाइनलिस्ट हैं दोनों टीमें
  • चेन्नई के लिए दीपक चाहर तो कोलकाता के लिए भी शुरुआती मुकाबलों में नहीं दिखेंगे पैट कमिंस
  • 11 साल बाद आईपीएल में 10 टीमें खेलती हुई आएंगी नजर 

दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग,एक ऐसा टूर्नामेंट जिसमे प्रतिस्पर्धा करने के लिए विदेशी खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय मैचों को भी छोड़ देते हैं। जी हां आज से आईपीएल सीजन 15 का आगाज होने जा रहा है और यह सीजन पिछ्ले सीजनों से बिल्कुल ही अलग होगा जिसमें टीमें दो ग्रुपों में बंटी हुई होंगी।इस बार दो नई टीमों के जुड़ने से आईपीएल का रोमांच थोड़ा और बढ़ जाएगा। आखिरी बार जब 10 टीमें अलग अलग ग्रुपों में बंटी हुई थी वह 2011 के आईपीएल का साल था।आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच उदघाटन मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई जहां इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के टैग के साथ खेलेगी तो वहीं कोलकाता इससे पिछले सीजन की उपविजेता रही थी।

                     


जडेजा के रूप में नया कप्तान- इस बार चेन्नई की टीम कुछ बदली हुई नजर आएगी क्योंकि आईपीएल इतिहास में ये पहली बाहर होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के टीम में रहते कोई दूसरा खिलाड़ी करेगा ।धोनी ने गुरुवार को आईपीएल की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। बात करें टीम संयोजन की तो इस बार ऋतुराज गायकवाड के साथ न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवोन कॉन वे को मौका मिल सकता है। पिछली बार आप डुप्लेसी इस भूमिका में नजर आए थे ।इसके बाद क्योंकि मोईन अली पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं है तो रोबिन उथप्पा और अंबाती रायडू के साथ शिवम दुबे मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी, फिर ऑल राउंडर में कप्तान रविंद्र जडेजा के साथ ड्वेन ब्रावो का खेलना तय है। गेंदबाज़ी में दीपक चाहर शुरुआती मुकाबलों के साथ उपलब्ध नहीं हैं तो ऐसे में क्रिस जोर्डन और एडम मिलने के साथ युवा गेंदबाज राज हंगरगेकर को मौका मिल सकता है।

                 


केकेआर भी उतरेगी नए कप्तान के साथ- कोलकाता की बागडोर भी इस बार नए खिलाड़ी के हाथों में रहेगी। श्रेयस अय्यर इस बार केकेआर की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस टीम में सलामी बल्लेबाजों के तौर पर वेंकटेश अय्यर के साथ अजिंक्य रहाणे हो सकते हैं। इसके बाद मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ नितीश राणा, सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसैल होंगे।इसके बाद गेंदबाजों में स्पिनर गेंदबाज के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण जबकि तेज गेंदबाजी में पेट कमिंस की अनुपलब्धता के चलते टिम साउदी के साथ उमेश यादव हो सकते हैं। center


संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (कीपर), नीतीश राणा, आंद्र रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉन्वे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (कीपर), ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हंगारगेकर, क्रिस जोर्डन, एडम मिल्ने



Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Write a Comment

Top Post Ad

Below Post Ad