हाइलाइट्स
- 31 मार्च से होगी इस आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत
- Aऔर B ग्रुप में बांटा गया है,इस बार 5- 5 टीमों को
- चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
आई पी एल 2023 के शुरू होने में अभी लगभग 3 हफ्ते का समय बचा है। ऐसे में इस सीजन के आगाज से पहले नए नियमों का ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले भी बीसीसीआई द्वारा इंपैक्ट प्लेयर का रूल आईपीएल 2023 के लिए शामिल किया था। इसके बाद अब दो और बड़े बदलाव इस आईपीएल में देखने को मिलेंगे।
31 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला
इस सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा जिसमें मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होंगे। आपको बता दें कि पिछले साल गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर पहले ही सीजन में खिताब जीता था।
नो बॉल तथा वाइड बॉल पर लिया जा सकेगा रिव्यू
इस बार आईपीएल के अगले सीजन में दो नए रूल लागू किए जाएंगे। इसमें अब नो बॉल तथा वाइड बॉल पर भी खिलाड़ियों को रिव्यू लेने का मौका मिलेगा। यह नियम तब लागू किया गया है जब हाल ही में शुरू हुए महिला प्रीमियर लीग के एक मैच में जब अंपायर द्वारा गलती से वाइड बॉल करार दी गई थी। इसके बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इसके लिए रिव्यू लिया था। रिव्यू के बाद 3rd अंपायर द्वारा इस वाइड बॉल को सही गेंद ठहराई गई। अब इस बार आईपीएल में नो बॉल तथा वाइड बॉल पर भी खिलाड़ी डीआरएस ले सकेंगे।
यह नियम भी किया गया था बीसीसीआई द्वारा लागू
इससे पहले बीसीसीआई द्वारा एक नया रूल लागू किया था जो कि इस नए सीजन में देखने को मिलेगा। वह रूल था इंपैक्ट प्लेयर का। जी हां इस बार 11 खिलाड़ी मैदान में तो देखेंगे ही साथ ही अब कप्तान को टॉस के वक्त चार अतिरिक्त खिलाड़ियों के नाम भी अंपायर को सौंपने होंगे तथा उनमें से किसी भी एक खिलाड़ी को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा जा सकता है। यह रूल तब मान्य होगा, जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तथा वह बॉलिंग या बैटिंग नहीं कर सके। हालांकि ओवर खत्म होने से पहले इस रूल को नहीं माना जाएगा साथ ही 14 ओवर तक ही इस ऑप्शन का टीम इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे में खिलाड़ी के रिटायर होने पर इंपैक्ट खिलाड़ी अब उस खिलाड़ी की जगह लेगा तथा वह टीम को गेंदबाजी या बल्लेबाजी का ऑप्शन प्रदान करेगा।
Write a Comment