Ads Area

WPL vs IPL: कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो दोनों लीग के उदघाटन मैच में देखने को मिले, जानें ऐसे कुछ 8 मजेदार संयोग

 

Indian premier league

हाइलाइट्स

  • 4 मार्च से हुई थी wpl के पहले सीज़न की शुरुआत
  • मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया पहला मैच
  • 26 मार्च को खेला जाएगा इस लीग का फाइनल, 5 टीमें इस दौरान करेंगी जद्दोजहद 


4 मार्च यानी शनिवार का दिन महिला क्रिकेट के इतिहास का एक खास दिन था बीते शनिवार से महिलाओं की एक ऐसी क्रिकेट लीग जिसकी मांग जोरों पर थी। पिछले 3 साल से हालांकि आईपीएल के बाद महिलाओं के भी कुछ मैच होते थे लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि जब महिलाओं का पूरा सीजन खेला गया हो। इस बार से हालांकि महिलाओं की लीग शुरू हो ही गई और क्या धमाकेदार अंदाज में इसकी शुरुआत हुई। जहां एक तरफ कई सारे रिकॉर्ड इस मैच में बने, तो मैदान में भी दर्शक खचाखच भरे थे। महिलाओं की तरह पुरुष क्रिकेट के लिए भी 2008 में एक इतिहास का दिन था जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी और आईपीएल के पहले मैच से ही इस फटाफट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ते गई। आईपीएल के उद्घाटन मैच और डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन मैच में कुछ ऐसा घटित हुआ जो समान थे। दूसरे शब्दों में कहें तो कुछ ऐसे रिकॉर्ड दोनों मैचों में बने, जो आपको जानने चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कि ऐसे कौन कौन से रिकॉर्ड थे जो आईपीएल के पहले मैच में बने तथा डब्ल्यूपीएल के पहले मैच मैं भी यह रिकॉर्ड दोहराए गए।

पहली पारी में लेफ्ट राइट का combination

 इस मैच में जब मुंबई इंडियंस ने पहली पारी में बल्लेबाजी की तब मुंबई इंडियंस से यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज सलामी बल्लेबाजों के रूप में उतरीं। इसमें यास्तिका भाटिया लेफ्ट हैंडेड थी तो हेली मैथ्यूज राइट हैंडेड बल्लेबाज थी। वहीं 2008 में कोलकाता से ब्रैंडन मैकुलम और सौरव गांगुली ओपनिंग करने उतरे थे जिसमें सौरव गांगुली बाएं हाथ के बल्लेबाज थे तो मैडम बैकुलम दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। वह भी एक अजीब संयोग दोनों प्रीमियर लीग के पहले मैच में रहा।  

IPL logo


पहली टीम का 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना

महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाएं। इसमें हरमनप्रीत कौर द्वारा धुआंधार पारी खेली गई। हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। वही 2008 के पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भी 200 से अधिक रन बनाए थे जिसमें ब्रैंडन मैकुलम द्वारा बनाया गया शतक शामिल था।

यह भी पढ़ें:

IPL 2023: आईपीएल के नए सीज़न के लिए हुआ एक और बड़ा बदलाव, नए रूल इस बार होंगे लागू, जानें कौन से हैं वे नियम 

नहीं हुआ कोई करिश्माई चमत्कार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टेस्ट मैच,भारत को 9 विकेट से दी पटखनी


इंग्लैंड के खिलाड़ियो की हुई चांदी, सैम करन बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, देखिए कौन- कौन खिलाड़ी टीमों को लुभाने में रहे सफल


आइपीएल 2023 की 31 मार्च से होगी शुरुआत, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मुक़ाबला, 70 लीग मुकाबले होंगे इस दौरान

विपक्षी टीम का 140 से अधिक रनों से जीतना 

जब इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया तो गुजरात जायंट्स के लिए यह लक्ष्य पाना मुश्किल हो गया। वह 143 रनों से यह मुकाबला हार गई और ऐसा ही हुआ था पहले इस आईपीएल के सीजन में, जब विपक्षी टीम यानी कोलकाता नाइट राइडर्स 140 रनों से यह मुकाबला जीता था।

Wpl 2023


16 ओवर पहले यह मैच जीत लेना 

मुंबई इंडियंस ने 16 ओवरों पहले ही यह मुकाबला जीत लिया था। गुजरात जाइड्स की टीम 15.1 ओवर में सिमट गई थी। कुछ ऐसा ही आईपीएल 2008 की पहली मैच में देखने को मिला था जब आरसीबी की टीम इतने ही ओवर में सिमट गई थी और यह मुकाबला उसने गवां दिया था।

सर्वोच्च स्कोरर का समान स्ट्राइक रेट के साथ खेलना 

महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में जहां हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216 का था। यही स्ट्राइक रेट ब्रैंडन मैकुलम का भी था जब उन्होंने पहले ही मैच में शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने भी 200 साल की स्ट्राइक रेट से ही उस मैच में रन बनाए थे।

हारी हुई टीम का टॉस जीतना तथा फिर पहले फील्डिंग करना 

इस मैच में गुजरात जायंट्स, जो कि यह मुकाबला हारी थी। गुजरात ने इस मैच में टॉस जीता था और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। कुछ ऐसा ही आईपीएल 2008 के पहले मुकाबले में देखने को मिला था जहां ज्वेल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की थी।

दोनों मैचों का 8:00 बजे से ही शुरू होना

अब यह एक संयोग कहा जाए या फिर इत्तेफाक क्योंकि दोनों मैचों की टाइमिंग चाहे वह महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच की हो या फिर आईपीएल के पहले मैच की, समान थी। जहां आईपीएल का पहला मैच 8:00 बजे से खेला गया था वही wpl का पहला मुकाबला भी 8:00 बजे से खेला गया था। हालांकि wpl का मुकाबला 7:30 बजे से शुरू होने को था लेकिन चूंकि यह पहला मैच था, तो मैच से पहले कुछ प्रोग्राम आयोजित किया गया।

हारने वाली टीम का जीतने वाली टीम के सर्वोच्च स्कोरर से कम स्कोर 

जहां इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन हरमनप्रीत कौर ने बनाए थे। उन्होंने 65 रनों की पारी खेली थी और गुजरात जायंट्स, हरमनप्रीत कौर के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी थी गुजरात मात्र 64 रनों पर ऑल आउट हो गई थी जिस वजह से वह जीतने वाली टीम के सर्वोच्च स्कोरर से कम रन पर सिमट गई थी। 2008 में भी जब ब्रैंडन मैकुलम ने 158 रन बनाए थे तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम 82 रनों पर सिमट गई थी हालांकि यह बहुत बड़ा अंतर था लेकिन यह भी एक संयोग ही था।

ये थे कुछ ऐसे ही सहयोग या कह लीजिए इत्तेफाक जो महिला प्रीमियर लीग और आईपीएल के पहले मैचों में देखने को मिले।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad