हाइलाइट्स
- पहला सीजन होगा यह महिला प्रीमियर लीग का
- 5 टीमें इस दौरान अलग अलग शहरों की होंगी इस बार, 26 को होगा फाइनल मुकाबला
- मुम्बई इंडियंस और गुजरात जायंट्स से होगी आज शुरूआत
डबल्यूपीएल यानी वूमेंस प्रीमियर लीग की आज से शुरुआत होने जा रही है। जहां आईपीएल को शुरू हुए लगभग 15 साल हो चुके हैं वही महिलाओं की भी लीग की भी बहुत समय से मांग हो रही थी इस बार बीसीसीआई ने इस मांग को पूरा किया और इस बार पहला सीजन डबल्यूपीएल का खेला जाएगा यह टूर्नामेंट लगभग 3 सप्ताह का होगा जहां पर पांच टीमें एक दूसरे के साथ भिड़ेंगे। आज मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस की टीम में है all-rounders की भरमार
मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है जो कि भारतीय टीम की कप्तान भी है। इस टीम में ढेर सारी all-rounders है। टीम में नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, हीथर ग्राहम जैसे जहां विदेशी खिलाड़ी है तो यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्रकरनीलम बिष्ट जैसे भारतीय खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा है। इसके अलावा टीम में हेली मैथ्यूज भी शामिल है जोकि श्रीलंका कि एक अनुभवी खिलाड़ी है। मुंबई इंडियंस चाहेगी कि वह यह मैच जीत टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करें।
यह भी पढ़ें:
नहीं हुआ कोई करिश्माई चमत्कार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टेस्ट मैच,भारत को 9 विकेट से दी पटखनी
गुजरात लायंस में नहीं है दमदार खिलाड़ी, बेथ मूनी की अगुवाई में उतरेगी गुजरात
गुजरात जायंट्स की टीम मुंबई इंडियंस की टीम के सामने थोड़ा बहुत कमजोर नजर आती है। टीम में कुछ ही ऐसे खिलाड़ी है जो अभी फॉर्म में है। इस टीम में कप्तान बेथ मूनी, सहित एश्ले गार्डनर अभी समाप्त हुए वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करके आ रहे हैं। उनसे उम्मीद होगी कि वह डबल्यूपीएल के इस आगामी सीजन में भी अपना जौहर दिखाए। गुजरात के पास स्नेह राणा भी है जो कि टीम की उप कप्तान नियुक्त की गई है। इसके अलावा टीम में हरलीन देओल, अश्विनी कुमारी, मानसी पटेल और सुषमा वर्मा जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है।
यह पर देखें लाइव मैच, टीवी और मोबाइल, दोनो में फ्री देख सकेंगे
डबल्यूपीएल के इस सीजन के डिजिटल राइट्स और टीवी राइट्स दोनों इस जिओ के पास है। ऐसे में अगर आप मोबाइल फोन में लाइव मैच देखना चाहते हैं तो आपको जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा टीवी में आप sports 18 पर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यह एकदम मुफ्त में आपको मिलेगा चाहे आप मोबाइल में देखें या चाहे टीवी में।
इस तरह से 5 टीमों के बीच खेले जाएंगे मैच, 26 मार्च को होगा फाइनल मुकाबला
इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम को 8- 8 मैच खेलने को मिलेंगे जोकि लीग मैच होंगे। हर एक टीम इस दौरान दूसरी टीम से 2- 2 मैच खेलेगी। लीग मैच खत्म होने के बाद जो भी टीम पहली पोजीशन में रहेगी वह सीधा फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी। इसके अलावा नंबर दो और नंबर 3 की टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा यानी जो इसमें हार जाएगा वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबला 24 मार्च तो फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा।
ये हैं सभी पांच टीमें
दिल्ली कैपिटल्स
जेमिमा रोड्रिग्ज, मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप, तितस साधू, ऐलिस कैपसी, टारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जासिया अख्तर, मिनु मनी, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति और अपर्णा मंडल।
आरसीबी
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, ऐलिस पेरी, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डेन वान निकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शट और सहाना पवार।
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गूजर, सायका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।
यूपी वॉरियर्स
दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य, ताहलिया मैकग्रा, शबनिम इस्माइल, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता शेहरावत, किरण नावगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, सिमर शेख, एस. यशसरी।
गुजरात जायंट्स
बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा, एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील।
Write a Comment